हिमाचल के 4 जिलों में कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक टीमें मौके पर तैनात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 12:58 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में बुधवार को कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। कुल्लू, चम्बा, सिरमौर और शिमला जिलों में यह धमकी एक ही दिन में एक ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिससे सुरक्षा एजैंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।

धमकी भरे ये ई-मेल कुल्लू जिला स्थित कोर्ट परिसर, सिरमौर जिला के नाहन कोर्ट परिसर, चम्बा जिला के चम्बा और तीसा कोर्ट परिसर, शिमला जिला के चक्कर स्थित कोर्ट परिसर और रामपुर काेर्ट को बम से उड़ाने के संबंध में थे। जैसे ही यह जानकारी संबंधित प्रशासन और पुलिस को मिली, तुरंत सभी कोर्ट परिसरों को खाली करवा लिया गया। कोर्ट परिसरों के आसपास का इलाका सील कर दिया गया और आम जन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस और स्पैशल फोर्स की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। तलाशी अभियान में फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक न हो, इसके लिए पूरे परिसर को बारीकी से खंगाला जा रहा है।

साइबर सैल कर रहा जांच, पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
इस घटना को लेकर पुलिस और साइबर विशेषज्ञों की संयुक्त टीमें जांच में जुट गई हैं। ई-मेल की लोकेशन, आईपी एड्रैस और सर्वर के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी कहां से और किसने दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सरकारी कार्यालयों, खासकर डीसी ऑफिस, सचिवालय और हिमाचल हाईकोर्ट को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि अब तक किसी भी धमकी के पीछे का असली स्रोत नहीं पकड़ा जा सका है और सभी ई-मेल झूठे साबित हुए हैं। बावजूद इसके प्रशासन इस बार भी कोई जोखिम नहीं उठा रहा है और पूरी एहतियात बरती जा रही है।

जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सभी कोर्ट परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तलाशी पूरी होने तक परिसर में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News