Kangra: घूमने आई पर्यटक युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने खुद को बताया होटल अधिकारी
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 08:41 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत आते एक क्षेत्र में घूमने आई बाहरी राज्य की युवती द्वारा एक व्यक्ति पर दुष्कर्म के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए संबंधित व्यक्ति को अपने शिकंजे में लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा संबंधित युवती का मैडीकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत के तहत युवती ने बताया है कि वह अपने दोस्तों सहित यहां घूमने आई थी और एक होटल में रह रही थी।
रविवार सुबह उसकी तबीयत खराब थी, जिसके चलते वह दोस्तों के साथ घूमने नहीं गई और होटल में ही रही। इस दौरान संबंधित व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए युवती ने बताया कि खुद को होटल का एक अधिकारी बताते हुए संबंधित व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस सारे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बताए जा रहे व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लिया, जबकि युवती का मैडीकल करवा कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उधर, इस मामले को लेकर एएसपी पुलिस जिला कांगड़ा अदिति शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि संबंधित युवती की मैडीकल जांच करवाई जा रही है। साथ ही संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच की जा रही है।