Shimla: बिना लोन आवेदन के महिला के खाते में कुछ ही सैकेंड में आ गए 6 लाख रुपए
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 11:12 PM (IST)

शिमला (राजेश): राजधानी शिमला में ऑनलाइन लोन के नाम पर अजीबो-गरीब धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिमला के शोघी में एक महिला के खाते में बिना लोन आवेदन व अनुमति के कुछ ही सैकेंड में 6 लाख रुपए से अधिक की लोन की राशि ट्रांसफर कर दी गई। महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला जबलपुर मध्य प्रदेश निवासी पायल बसु की शिकायत पर दर्ज हुआ है। फिलहाल वह शिमला जिले के शोघी में रह रही हैं। शिकायतकर्त्ता पायल बसु ने बताया कि 13 अक्तूबर को उनके खाते में एकाएक 3 अलग-अलग लोन की रकम आ गई। इनमें एक लाख 50 हजार रुपए, 2 लाख 40 हजार चार सौ उन्नीस रुपए और 2 लाख 50 हजार रुपए शामिल हैं।
कुल मिलाकर 6 लाख 40 हजार चार सौ उन्नीस रुपए की राशि उनके खाते में डाली गई। पायल का कहना है कि उन्होंने किसी भी लोन के लिए अनुमति नहीं दी थी और न ही कोई आवेदन किया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना बालूगंज में भारतीय न्याय संहिता, बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि किसी ने उनकी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी का दुरुपयोग कर यह साइबर धोखाधड़ी की हो। फिलहाल पुलिस बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल ट्रांजैक्शन की पड़ताल में जुटी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रकम कहां से आई और किसने यह लोन प्रोसैस किया है।