Weather update: ऊंची चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे, 27 व 28 को हो सकती है बर्फबारी व वर्षा

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 10:15 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रदेश में सोमवार से मौसम करवट बदल सकता है। इसकी शुरूआत रविवार को लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिलों की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहों के गिरने से हो चुकी है। रविवार सुबह रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे, जिससे शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग की मानें तो 23 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों के कुछ स्थानों पर बर्फबारी व वर्षा और मैदानी इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है और मंगलवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात के आसार हैं।

25 व 26 दिसम्बर को मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 27 दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस दिन उच्च पर्वतीय इलाकों के कुछ स्थानों, जबकि मध्य व मैदानी इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात के आसार बने हुए हैं, लेकिन 28 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में नववर्ष से पहले ही प्रदेश में चल रहे लंबे ड्राई स्पैल के टूटने की आस बंध गई है। हालांकि लोगों को इस बार व्हाइट क्रिसमस देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन नववर्ष से पहले बारिश व बर्फबारी की सौगात मिलने की उम्मीद जग गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में मंडी में मध्यम कोहरा छाया रहा, ऊना, सुंदरनगर, कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर में शीतलहर देखी गई। रविवार को सुबह से ही मौसम में थोड़ी ठंडक बनी रही और ऊना में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री, राजधानी शिमला में 17.4 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 11.6, कुकुमसेरी में माइनस 4.8, समधो में माइनस 5.3 और कल्पा में माइनस 1.7 डिग्री रहा है। रविवार को प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम के करवट बदलने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News