Weather update: 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना, 4 जिलों में पारा शून्य से नीचे
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 08:57 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शिमला और मनाली समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मंगलवार को धूप खिली है हालांकि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। बिलासपुर, ऊना, मंडी और सुंदरनगर में आज सुबह कोहरे की मार ने ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित किया है। बिलासपुर में विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर तक सीमित हो गई है और इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में कल शाम हुई बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में अगले तीन दिनों तक यानी 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि मैदानों में घने कोहरे को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को मौसम करवट लेगा और राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने 13 जनवरी को फिर से धूप खिलने का पूर्वानुमान जताया है।
4 जिलों में पारा शून्य से नीचे, ताबो सबसे ठंडा
बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के 6 प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला जिलों में तापमान माइनस में चला गया है। लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा -8.7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। इसी जिला के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -7.8, किन्नौर जिला के कल्पा में -3 डिग्री, कुल्लू जिला के मनाली में -0.1 डिग्री, शिमला जिला के नारकंडा व कुफरी में -1.5 डिग्री व -0.1 डिग्री सैल्सियस रहा।