Himachal Weather: मौसम ने बदली करवट, राज्य में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 04:49 PM (IST)
शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मौसम के करवट बदलते ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश जारी है। पिछले कुछ घंटों में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों कुफरी, नारकंडा, कोकसर, चौपाल, अटल टनल रोहतांग, लाहौल-स्पीति, चम्बा व पांगी की चोटियों पर ताजा हिमपात जारी है। चौपाल के खिड़की में जहां अभी तक करीब आधा फुट हिमपात हो चुका है, वहीं नारकांडा में भी 2 से 3 इंच हिमपात होने की सूचना है। वहीं मैदानी इलाकों ऊना, सोलन व कांगड़ा सहित अन्य जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत आज रात से वैस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव होने वाला है, ऐसे में 27 दिसम्बर की रात से लेकर 29 दिसम्बर तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिले की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है, जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान शीतलहर चलने, बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। हालांकि उसके बाद 30 और 31 दिसम्बर को पूरे राज्य में मौसम साफ बना रहेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here