Weather update: 27 से फिर करवट लेगा मौसम, 2 दिनों तक वर्षा व हिमपात की संभावना
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 09:00 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में एक बार फिर से मौसम करवट बदलेगा। बेशक गुरुवार को मौसम साफ रहेगा लेकिन शुक्रवार से 2 दिनों तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं हैं। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग की माने तो 27 व 28 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी व निचले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। 29 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे। 30 व 31 दिसम्बर को मौसम पूरी तरह से शुष्क व साफ बना रहेगा।
राज्य में पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश व बर्फबारी दर्ज की गई है। कोकसर में 5.7, शिलारू में 5, खदराला में 5, पूह में 2, कल्पा में 1.8, सांगला में 1.2, गोंदला में 1 व जोत में 1 सैंटीमीटर ताजा हिमपात रिकार्ड किया गया है। ऊना, हमीरपुर, सुंदरनगर व चंबा में शीतलहर चली, जबकि चंबा, सुंदरनगर, मनाली, कल्पा व मंडी में कड़ाके की ठंड रही। शिमला व जुब्बड़हट्टी में जमीनी पाला देखा गया है, वहीं सुंदरनगर में घना कोहरा व मंडी में मध्यम कोहरा छाया रहा।
92 सड़कें, 108 ट्रांसफार्मर व 3 पेयजल योजनाएं की दुरुस्त
ताजा बर्फबारी के बाद बुधवार को मौसम खुलने के साथ ही विभागीय कर्मियों व मशीनरी ने राज्य में 92 सड़कें, 108 बिजली ट्रांसफार्मर और 3 पेयजल योजनाओं को दुरुस्त किया है। अभी 4 नैशनल हाईवे, 134 सड़कें, 65 बिजली ट्रांसफार्मर, 18 पेयजल योजनाएं बाधित चल रही हैं, जिन्हें बहाल करने के लिए विभागीय कर्मी व मशीनरी जुटी हुई है। जिला कुल्लू में एनएच-3, एनएच-305 और लाहौल-स्पीति जिला में एनएच-505 और एनएच-3 बाधित चल रहे हैं।