Himachal Weather: प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 02:41 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से बिगड़ने के आसार हैं, जिसके कारण राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी मौसम के बारे में पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार राज्य में 10 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा।

हालांकि, 11 जनवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 12 जनवरी को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी और निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके बाद, 13 जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम के इस बदलाव से राज्य में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। आगामी तीन दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण ठंड और बढ़ सकती है।

बिलासपुर जैसे निचले मैदानी क्षेत्रों में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण लोग सुबह से लेकर दोपहर तक घरों से बाहर नहीं निकल पाए। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी, जिससे यातायात पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग ने 8 से 10 जनवरी तक निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, राज्य के कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की भी चेतावनी दी गई है। कोहरे के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट आ सकती है और ठंड बढ़ सकती है।

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में लोक निर्माण विभाग पिछले दिनों बर्फबारी से बंद पड़ी सड़कों की बहाली में जुटा हुआ है। रात 8:00 बजे तक माइनस तापमान के बीच लोक निर्माण विभाग सड़कों से बर्फ हटा रहा है।

विभाग ने बर्फबारी से बंद हुई 136 सड़कों में से 107 सड़कें बहाल कर दी हैं। अन्य सड़कों की बहाली का काम जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News