Himachal Weather: कल से बदलेगा मौसम, दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 01:01 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल में भले ही साल 2024 के आखिरी दिन शिमला और मनाली के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बर्फबारी वाले इलाकों में पारा शून्य से नीचे चल रहा है। हिमाचल प्रदेश में नए साल के पहले दिन मौसम साफ रहेगा।

2 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। 5 और 6 को भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हो गया है। इस दौरान कई जगह बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

कोहरे का येलो अलर्ट 

2 जनवरी तक सुबह और शाम के समय घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी हुआ है। जिला कुल्लू और लाहौल में बर्फबारी के बाद से अभी तक 138 सड़कें बंद हैं। इनमें कुल्लू के दो हाईवे के साथ आठ सड़कें और लाहौल की 130 सड़कें शामिल हैं।

बर्फबारी के कारण अभी इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी। वहीं मनाली में 60 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News