विश्वविद्यालय ने घोषित किया आधा-अधूरा परिणाम : एसएफआई

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 08:18 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): एसएफआई की विश्वविद्यालय इकाई ने आरोप लगाया है कि बीते वीरवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्नातक छठे सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम आधा-अधूरा घोषित किया है। इस मामले लेकर शनिवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रविंद्र चंदेल ने कहा कि परिणाम आधा-अधूरा घोषित हुआ, जिस वजह से कई विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग है कि जल्द पूरा परिणाम घोषित किया जाए, साथ ही उन्होंने स्नातक स्तर के विभिन्न सैमेस्टरों की रि-अपेयर परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द घोषित किए जाएं।

कोविड के कारण स्नातक छठे सैमेस्टर की परीक्षा न देने वाले विद्यार्थियों की डेटशीट कब होगी जारी : रविंद्र
रविंद्र चंदेल ने कहा कि कोविड-19 के कारण स्नातक छठे सैमेस्टर की परीक्षा देने से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर अभी तक डेटशीट जारी नहीं की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News