Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घाेषित किया HP TET का रिजल्ट, 25.6 प्रतिशत अभ्यर्थियाें काे मिली सफलता

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 06:18 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर-2025 का परीक्षा परिणाम 2 जनवरी को घोषित कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने बताया कि यह परीक्षाएं 2, 5, 8, 9 तथा 16 नवम्बर 2025 को प्रदेशभर में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई थीं। बोर्ड द्वारा टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल, टीजीटी हिन्दी, टीजीटी संस्कृत, जेबीटी, पंजाबी, उर्दू तथा विशेष शिक्षक (प्राइमरी से पांचवीं एवं छठी से बारहवीं कक्षा) विषयों की पात्रता परीक्षाएं करवाई गईं। 

डाॅ. राजेश शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 36,571 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 33,083 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इनमें से 8459 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है, जबकि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 25.6 प्रतिशत रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया गया है, जिसे अभ्यर्थियों की आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा के बाद जारी किया गया। परीक्षा के दौरान नकल के 2 मामलों में संबंधित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर रोल नंबर अथवा आवेदन संख्या के माध्यम से देख सकते हैं, वहीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News