Himachal: ड्यूटी से लौट रहे ट्रक चालक की अचानक बिगड़ी तबीयत, टांडा में घोषित किया मृत
punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 02:55 PM (IST)
कांगड़ा, (कालड़ा): नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत एक चालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार (40) निवासी ऊना कुछ सामान ट्रक में डालकर जोगिंद्रनगर गया हुआ था। वापसी पर जब वापस आ रहा था तो ठानपुरी के पास उसके पेट में दर्द हुई। उसने अपने मालिक को इसके बारे में सूचित किया।
मालिक उसको देखने आया तो वह अचेत अवस्था में था। उसको उपचार के लिए एम्बुलैंस में डालकर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर ही पता चलेगा कि उसकी मौत का क्या कारण रहा है।

