Shimla: लोक सेवा आयोग ने घोषित किए पर्सनैलिटी टैस्ट के नतीजे, मेडिकल काॅलेजाें काे मिले सहायक प्रोफैसर
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 05:58 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल एजुकेशन व रिसर्च विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चम्बा मेडिकल काॅलेज में सहायक प्रोफैसर (प्रसूति एवं स्त्री रोग विज्ञान) के पद के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट में भावना उत्तीर्ण हुई हैं। इसके अलावा चम्बा मेडिकल काॅलेज में असिस्टैंट प्रोफैसर (जनरल सर्जरी) के पद पर कार्तिक चयनित हुए, जबकि हमीरपुर मेडिकल काॅलेज मेें असिस्टैंट प्रोफैसर (जनरल सर्जरी) के पद पर रवि सिंह डोगरा व शमशेर सिंह चोपड़ा चयनित हुए। विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
कृषि विभाग अधिकारी के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 19 से 24 जनवरी तक
कृषि विभाग में कृषि विभाग अधिकारी के पद के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 19 से 24 जनवरी तक आयोजित होंगे। इस टैस्ट के दृष्टिगत पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड यूजर आईडी में अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा एसएमएस व ई-मेल के जरिए भी संबंधित सूचना उम्मीदवारों को भेजी जाएगी। इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी आयोग के कार्यालय मेें संपर्क कर भी प्राप्त की जा सकती है।
वन सेवा (ACF) मुख्य परीक्षा के 6 आवेदन हुए रद्द
हिमाचल प्रदेश फोरैस्ट सर्विस (एसीएफ) मुख्य परीक्षा के आए आवेदनों में से 6 उम्मीदवारोंं के आवेदन रिजैक्ट हुए हैं। अलग-अलग कारणों के चलते ये आवेदन रिजैक्ट हुए हैं और संबंधित सूची लोक सेवा आयोग ने जारी कर दी है।
सहायक जिला अटॉर्नी के 50 आवेदन रिजैक्ट, 10 जनवरी तक माैका
हिमाचल प्रदेश के गृह विभाग (अभियोजन) में सहायक जिला अटॉर्नी के पद के आए आवेदनों में से 50 उम्मीदवारों के आवेदन रिजैक्ट हुए हैं। ये उम्मीदवार अब 10 जनवरी तक रिजैक्शन के प्रति दस्तावेजों सहित अपना पक्ष रख सकते हैं। इस पर गौर करने के बाद आयोग अगला कदम उठाएगा।

