हिमाचल में नशे के सौदागर सावधान! आधी रात को पुलिस की दबिश, तस्कर को दबोचा

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 02:56 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन)। घाटी में नशे के काले कारोबार की जड़ें काटने के लिए पुलिस ने अब 'डोर-टू-डोर' निगरानी तेज कर दी है। इसी कड़ी में भूंतर पुलिस की एक विशेष टीम ने पुख्ता खुफिया इनपुट के आधार पर कुटि क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने एक रिहायशी मकान में अचानक दबिश देकर वहां छिपाई गई हेरोइन की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है।

छापेमारी का विवरण

पुलिस को सूचना मिली थी कि दियार क्षेत्र का एक व्यक्ति किराए के कमरे की आड़ में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का धंधा कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने संबंधित मकान की घेराबंदी की। तलाशी के दौरान कमरे से 19 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान

पकड़ा गया व्यक्ति प्रेम दास (37), पुत्र ढाले राम, निंगणा गांव (डाकघर दियार, तहसील भूंतर) का निवासी बताया जा रहा है। वह इस मकान में बतौर किराएदार रह रहा था।

कानूनी कार्रवाई और जांच का दायरा

पंजीकरण: आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम (NDPS Act) की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नेटवर्क की तलाश: पुलिस अब इस बात की गहराई से तफ्तीश कर रही है कि यह नशा कहां से लाया गया था और स्थानीय स्तर पर इसके तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं।

विभाग का मुख्य फोकस अब उस 'सप्लाई चेन' को तोड़ना है जिसके जरिए यह जहर युवाओं तक पहुँच रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News