Himachal: स्टेट टीचर अवार्ड के लिए 20 अगस्त तक पूरी होगी स्पॉट इवैल्यूएशन

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 06:27 PM (IST)

शिमला (प्रीति): हिमाचल सरकार ने इस बार स्टेट टीचर अवार्ड के लिए सख्त नियम बनाए हैं। ऐसे में शिक्षकों को आवेदन करने से ही अवार्ड नहीं मिल पाएगा, बल्कि उन्हें तय नियम और शर्तों के तहत मैरिट पर आना होगा। फिलहाल अवार्ड के लिए अभी जिलों में अभी शिक्षकों के कार्यों की स्पॉट इवैल्यूएशन की जा रही है। 20 अगस्त तक यह स्पॉट इवैल्यूएशन होगी। जिन शिक्षकों ने अवार्ड के प्रिलिमनरी राऊंड पास किया है, उन शिक्षकों के स्कूलों में जाकर जिला शिक्षा उपनिदेशक की अगुवाई में टीम छात्रों से सवाल कर रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रश्नोत्तरी तैयार की है, जो जिला उपनिदेशकों को भेजी गई थी।

इस दौरान टीम छात्रों से शिक्षक द्वारा पढ़ाए जाने वाले संबंधित विषय के बारे में अलग-अलग सवाल पूछ रही है। इस दौरान इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही, ताकि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी भी इसे देख सके। इस स्पॉट इवैल्यूएशन में शिक्षकों को सीधे 25 अंक मिलेंगे। स्पॉट इवैल्यूएशन में मैरिट पर आने वाले शिक्षकों को अधिकारियों के समक्ष प्रैजैंटेशन भी देनी होगी। हालांकि स्पॉट इवैल्यूएशन के बाद जिलों से शिक्षकों की सूची स्टेट कमेटी को भेजी जाएगी। गौर हो कि इस बार प्रदेश भर से 150 शिक्षकों ने अवार्ड के लिए आवेदन किया है।

पिछले पांच वर्ष तक 95 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को मिलेेंगे 20 अंक
तय नियमों के अनुसार पिछले पांच वर्ष तक 95 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को सीधे 20 अंक मिलेंगे। वही 90 से 95 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को 15 अंक दिए जाएंगे। अवार्ड के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। जिस शिक्षक के छात्र ने बाहरवीं के बाद यदि नीट और जेईई की प्रवेश परीक्षा पास की है, उस शिक्षक को इसके लिए 5 और 10 अंक मिलेंगे। स्कूलों को गोल्ड व सिल्वर मैडल दिलाने वाले शिक्षकों को भी अंक मिलेंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली का कहना है कि स्टेट अवार्ड के लिए इस बार सख्त नियम बनाए गए हैं। इन नियमों पर खरा उतरने वाले शिक्षकों को ही यह अवार्ड मिलेगा। उन्होंने कहा है कि अवार्ड से संबंधित सभी प्रक्रिया की इस बार वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है।

शिमला से 28 शिक्षकों का चयन, हो रही स्पॉट इवैल्यूएशन
स्टेट टीचर अवार्ड के लिए जिला शिमला से 28 शिक्षकों का चयन किया है। हालांकि इसके लिए 48 शिक्षकों ने आवेदन किया था, लेकिन प्रिलिमनरी राऊंड में 20 शिक्षक बाहर हो गए। अब इन शिक्षकों के कार्यों की स्पॉट इवैल्यूएशन की जा रही है। जिला शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) लेखराज भारद्वाज, जो जिला कमेटी के कन्वीनर भी हैं, का कहना है कि सोमवर को कमेटी स्पॉट इवैल्यूएशन का काम पूरा कर इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी जाएगी। जिला की इस कमेटी में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के जिला उपनिदेशक सहित दो अन्य सदस्य शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News