Himachal Weather: 27 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम, जानिए अपडेट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:24 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में 24 से 27 अप्रैल तक मौसम में बदलाव आ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, इस दौरान राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। खासकर, उच्च पर्वत शृंखलाओं और आसपास के इलाकों में मौसम खराब रहने का अनुमान है। इन चार दिनों में बारिश की संभावना है। 

28 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही, अगले 3 से 4 दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में भी 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

इस मौसम परिवर्तन से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सर्दी-गर्मी में बदलाव का अनुभव होगा। जो लोग यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें बारिश और बर्फबारी के लिए तैयार रहना होगा। मौसम विभाग ने लोगों से मौसम के हालात पर नजर रखने की अपील की है और सड़क यात्रा करने से पहले मौसम रिपोर्ट को चेक करने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News