Himachal Weather: फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों के लोग रहे सावधान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:10 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 17 अप्रैल से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी। 18 और 19 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है।

इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों के लिए भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि 15 अप्रैल को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। सोमवार को दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई, लेकिन दोपहर बाद शिमला समेत कई इलाकों में बादल दिखाई दिए।

कल्पा में सबसे ज्यादा गर्मी बढ़ी

प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा तापमान में बढ़ोतरी कल्पा में हुई, जहां तापमान 4.6 डिग्री तक बढ़ा और अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

20 अप्रैल तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रह सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम के ताजा अपडेट पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News