चुनावों से पहले सोनिया गांधी की शिमला में दस्तक, सीएम दौरे को लेकर एसपीजी चम्बा पहुंची, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 07:34 AM (IST)
शिमला (ब्यूरो): राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को शिमला पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सुबह करीब पौने 11 बजे के आसपास शिमला के समीप छराबड़ा स्थित प्रियंका वाड्रा के बंगले पहुंचीं। राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गत 4 अक्तूबर को शिमला आई थीं, तब से वह यहीं पर रुकी हुई हैं। चम्बा का ऐतिहासिक चौगान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा का गवाह बनेगा, जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। चौगान के कलामंच के साथ मंच तैयार किया जा रहा है। रैली को सफल बनाने के लिए अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में 11-12 को मौसम खराब, फिर खिलेगी धूप
हिमाचल में मंगलवार और बुधवार को भी प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इसके बाद प्रदेश में धूप खिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में 11 और 12 अक्तूबर को बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं, वहीं प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फ के हल्के फ ाहे गिर सकते हैं।
प्रियंका वाड्रा के बाद अब सोनिया गांधी पहुंचीं शिमला
राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को शिमला पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सुबह करीब पौने 11 बजे के आसपास शिमला के समीप छराबड़ा स्थित प्रियंका वाड्रा के बंगले पहुंचीं। राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गत 4 अक्तूबर को शिमला आई थीं, तब से वह यहीं पर रुकी हुई हैं।
नाले में गिरी बोलैरो कैंपर, 2 की मौत
जिला किन्नौर के स्पीलो के पास श्रीमती ढाक नामक स्थान पर एक बोलैरो कैंपर गाड़ी के नाले में गिर जाने से 2 लोगों की मौत व 2 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में एक की पहचान लोबजंग के रूप में हुई है जबकि दूसरे की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
सरकार ने वार्ता के लिए नहीं बुलाए डाक्टर्स, पैन डाऊन स्ट्राइक रहेगी जारी
प्रदेश के अस्पतालों में सोमवार को भी डाक्टर्स की डेढ़ घंटे की पैनडाऊन स्ट्राइक जारी रही। सुबह साढ़े 9 से 11 बजे तक डाक्टर ओ.पी.डी. में नहीं बैठे। डाक्टर्स का आरोप है कि मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद भी प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने अभी तक उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया है। ऐसे में डाक्टर्स में सरकार के प्रति खासा रोष है।
एक दिन में एक अध्यापक 30 के बजाय 45 आंशरसीट का मूल्यांकन करेंगे
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई दसवीं व 12वीं टर्म-1 लिखित परीक्षा समाप्त हो गई है। अब बोर्ड कार्यालय में आंशरसीट को एफ.आर. लगाने का कार्य किया जा रहा है। एफ.आर. लगाने के बाद 20 अक्तूबर से आंशरसीट के मूल्यांकन का कार्य शुरू करवाने की तैयारी है। करीब 4 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
इक्डोल में प्रवेश प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक चलेगी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक कक्षाओं में बी.ए., बी.कॉम., स्नातकोत्तर कक्षाओं में अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास, पत्रकारिता, संगीत, राजनीतिक शास्त्र, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, एम.बी.ए., एम.ए. एजुकेशन तथा डिप्लोमा कक्षाओं में योग अध्ययन, कम्प्यूटर विज्ञान, डाटा साइंस एवं पर्यटन गाइड में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक चलेगी।
कालीहानी दर्रे से रैस्क्यू किए पर्यटक
एडवैंचर टूअर आप्रेटर एसोसिएशन कुल्लू-मनाली के बचाव दल की मेहनत रंग लाई है। ए.टी.ओ.ए. बचाव दल कालीहानी दर्रे पर फंसे हुए ट्रैकर्स तक पहुंच गया है और सफलतापूर्वक ट्रैकर्स को दर्रे के ऊपर लाने में कामयाब रहा है। बचाव दल मनाली की ओर उतर रहा है। ट्रैकर्स को 4800 मीटर ग्लेशियर के पास से लाने में सफलता पाई है। महिला ट्रैकर को स्ट्रेचर पर लाया जा रहा है।
दर्दनाक हादसा: कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत
देइया नेरवा मार्ग पर जल शक्ति के स्टोर के समीप गिल्लड़ नाला में 10 मिनट के अंतराल में अजीबोगरीब तरीके से 2 कारें हादसाग्रस्त हो गईं। पहले गिरी कार में सवार 3 युवकों में से 2 की मौके पर ही तथा एक गंभीर रूप से घायल की रास्ते में ही मौत हो गई।
चम्बा पहुंची एस.पी.जी., किया चौगान का निरीक्षण
चम्बा का ऐतिहासिक चौगान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा का गवाह बनेगा, जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। चौगान के कलामंच के साथ मंच तैयार किया जा रहा है। रैली को सफल बनाने के लिए अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं। सोमवार को एस.पी.जी. की टीम भी चम्बा पहुंच गई। इस दौरान चौगान का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
टैंक में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जीहण पंचायत के बड़ेत्तर गांव में सोमवार देर शाम को पानी में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सोमवार देर शाम बालक का शव घर के आंगन में बने पानी के टैंक से मिला है।

