विधानसभा के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ गरजी कांग्रेस, शिमला के कोटखाई में भीषण अग्निकांड, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:17 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: राज्य में अब पारा लगातार गिर रहा है। दिसम्बर में प्रचंड ठंड पड़ रही है और मंगलवार रात राज्य में इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दाैरान बुधवार को भोजन अवकाश में कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार 124870 अवैध कब्जाधारी परिवारों की सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सदन के अंदर और बाहर जवाब देने से पूरी तरह से बच रही है। शिमला के उपमंडल कोटखाई की ग्राम पंचायत गरावग के बढवी गांव में हुए भीषण अग्निकांड में 50 कमरे जलकर राख हाे गए। सुबाथू छावनी स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के सलारिया स्टेडियम में कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दृष्टिबाधित संघ ने छोटा शिमला में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। कुल्लू जिला में पुलिस ने एक तस्कर काे 8 किलो 410 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। ऊना के लालसिंगी में होटल के बाहर हुए खूनी संघर्ष और हत्या के प्रयास मामले में ऊना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Weather Update: हिमाचल में ठंड हुई प्रचंड, 6 दिसम्बर से बदलेगा माैसम, बर्फबारी के आसार
राज्य में अब पारा लगातार गिर रहा है। दिसम्बर में प्रचंड ठंड पड़ रही है और मंगलवार रात राज्य में इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई है। जनजातीय इलाकों में ठंड भयंकर स्तर पर पहुंच चुकी है। 

विधानसभा के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ गरजी कांग्रेस, NPS में जमा ₹10 हजार करोड़ वापस करने की उठाई मांग
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दाैरान बुधवार को भोजन अवकाश में कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। विधायकों-मंत्रियों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अवैध कब्जाधारी परिवारों को बेघर होने से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ेगी सरकार : सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार 124870 अवैध कब्जाधारी परिवारों की सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ेगी ताकि इन परिवारों को बेघर होने से बचाया जा सके। विधायक जीत राम कटवाल द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर में दखल देते हुए यह बात मुख्यमंत्री ने सदन में कही। 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बाेले-सरकार आपदा के पैसों से मंडी में मनाने जा रही जश्न
प्रदेश सरकार सदन के अंदर और बाहर जवाब देने से पूरी तरह से बच रही है। 2 साल से जिन प्रश्नों को विधानसभा में पूछा जा रहा है, आज भी उन प्रश्नों का उत्तर सूचना एकत्रित की जा रही है, दिया जा रहा है। यह बात बुधवार को विधानसभा सदन से बाहर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से कही।

हिमाचल में भीषण अग्निकांड, 50 कमरे जलकर राख, ₹7 करोड़ से अधिक का नुक्सान
हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला के उपमंडल कोटखाई की ग्राम पंचायत गरावग के बढवी गांव में बुधवार करीब साढ़े 11 बजे एक भीषण अग्निकांड पेश आया। इस घटना में 4 मकानों के लगभग 50 कमरे जलकर राख हो गए। 

सुबाथू में अग्निवीर के छठे बैच की पासिंग आऊट परेड, 400 जवानाें ने खाई मातृभूमि की रक्षा की साैगंध
सुबाथू छावनी स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के सलारिया स्टेडियम में बुधवार को कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आगाज सेना में शामिल जवानों द्वारा स्टेशन कमांडिंग अधिकारी ब्रिगेडियर पुनीत शर्मा को सलामी देकर किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर प्रशासनिक अधिकारियों से नोक-झोंक, दृष्टिबाधितों पर बरसा सरकारी रौब
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दृष्टिबाधित संघ ने छोटा शिमला में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी नोक-झोंक भी हुई। यहां तक कि डीएसपी और एसडीएम के साथ तू-तू, मैं-मैं भी हुई।

शांता कुमार बाेले-दिल्ली में प्रदूषण के लिए 'जनसंख्या विस्फोट' जिम्मेदार, देश में तैयार हो रहा एक 'नया पाकिस्तान'
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और देश की समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। शांता कुमार ने कहा कि दिल्ली की हवा और अधिक जहरीली हो गई। देश की राजधानी रैड जोन में पहुंच गई। 

नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 8 किलो 410 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
कुल्लू जिला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के छलाल इलाके में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को 8 किलो 410 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

लालसिंगी खूनी संघर्ष मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पंजाब के रोपड़ में छिपे 3 आरोपी दबोचे
ऊना के लालसिंगी में होटल के बाहर हुए खूनी संघर्ष और हत्या के प्रयास मामले में ऊना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपियों के साथ चल रहे लुकाछिपी के खेल के बीच घटना के बाद से फरार 3 संदिग्धों को पंजाब के रोपड़ जिले से हिरासत में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News