हिमाचल के Baddi शहर की आबोहवा हुई खराब, 290 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडैक्स, 2 दिन कोहरे का अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 11:01 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा खराब हो गई है। यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 290 तक पहुंचा गया है। यानि यहां की सांस लोगों के सेहत के लिए ठीक नहीं है। राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार उच्च पर्वतीय क्षेत्रों और चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों के ऊपरी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं..

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Air Pollution: हिमाचल के इस शहर की आबोहवा हुई खराब, 290 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडैक्स
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा खराब हो गई है। यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 290 तक पहुंचा गया है। यानि यहां की सांस लोगों के सेहत के लिए ठीक नहीं है।

Weather update: उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी के आसार, 2 दिन कोहरे का अलर्ट
राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार उच्च पर्वतीय क्षेत्रों और चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों के ऊपरी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं..

Sirmour: बाढ़ पीड़ितों को 5 लाख की राहत राशि की पहली किस्त दी
उपमंडल के बांगरण गांव के बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए स्थानीय स्टोन क्रशर मालिक द्वारा घोषित 15 लाख रुपए की राहत राशि में से पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए प्रदान किए गए।

Kangra: मृत घोषित कर घर भेज दिया शव, डैथ सर्टीफिकेट की होगी वैरीफिकेशन
टांडा मैडीकल कॉलेज में एक व्यक्ति को मृत घोषित करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस प्रकरण में अस्पताल प्रशासन ने जांच आरंभ कर दी है और डैथ सर्टीफिकेट की वैरीफिकेशन की जा रही है।

Hamirpur: कुल्लू का व्यक्ति भराड़ी में आधा किलो चरस सहित गिरफ्तार
कस्बा टाऊन भराड़ी में लदरौर पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान कुल्लू के व्यक्ति को करीब आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।

Shimla: हिमाचल में लगाए जाएंगे 100 भूकंप प्रारंभिक चेतावनी उपकरण
हिमाचल प्रदेश में लगातार बड़ रही आपदा की घटनाओं को देखते हुए तथा राज्य भूकंप के प्रति संवेदनशील होने के कारण सरकार ने राज्य में 100 भूकंप प्रारंभिक चेतावनी उपकरण लगाने का निर्णय लिया है।

Mandi: भाषा एवं संस्कृति विभाग में उपनिदेशक बने बिहारी लाल शर्मा, करसोग में खुशी की लहर
हिमाचल प्रदेश के भाषा एवं संस्कृति विभाग में बिहारी लाल शर्मा को उपनिदेशक (निष्पादन एवं ललित कला) के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है।

Kangra: देहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PIT NDPS एक्ट में 4 कुख्यात तस्कर डिटेन कर भेजे जेल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शुरू किए गए "नशा मुक्त हिमाचल अभियान" के तहत देहरा जिला पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Kangra: राज्यपाल-मुख्यमंत्री सहित मुख्य न्यायाधीश को भेजा मैच का निमंत्रण
एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर एचपीसीए प्रबंधन द्वारा प्रदेश राज्यपाल व प्रदेश मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश को मैच का निमंत्रण भेज दिया गया है।

Una: सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया अंशदान
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज गोंदपर जयचंद में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए अंशदान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News