प्रदेश में दो दिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर बर्फबारी व वर्षा की संभावना, अब छठी से 8वीं कक्षा तक पढ़ाए जाएंगे खास विषय, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 10:58 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: आखिरकार नवम्बर माह सूखा ही बीत गया है। शुष्क मौसम के बीच में इस माह में मात्र 1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि नवम्बर माह में 19.5 मिलीमीटर वर्षा होती है। 95 फीसदी कम मेघ बरसने से नवम्बर माह शुष्क ठंड के साथ बीत गया है, लेकिन दिसम्बर माह का आगाज बर्फबारी के साथ होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा द्वारा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में शैक्षणिक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व प्रासंगिक बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Weather Update: दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर बर्फबारी व वर्षा की संभावना
आखिरकार नवम्बर माह सूखा ही बीत गया है। शुष्क मौसम के बीच में इस माह में मात्र 1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि नवम्बर माह में 19.5 मिलीमीटर वर्षा होती है। 95 फीसदी कम मेघ बरसने से नवम्बर माह शुष्क ठंड के साथ बीत गया है, लेकिन दिसम्बर माह का आगाज बर्फबारी के साथ होगा।
हिमाचल के छात्रों के लिए बड़ी खबर! अब छठी से 8वीं कक्षा तक पढ़ाए जाएंगे ये खास विषय
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा द्वारा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में शैक्षणिक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व प्रासंगिक बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
Uan: सूझबूझ से साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचा व्यक्ति, पुलिस से की शिकायत
डिजिटल ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और साइबर अपराधी अब ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं, जिनसे आम आदमी भ्रमित हो सकता है। इस दौरान गगरेट के राकेश लखनपाल उर्फ नीटू अपनी सूझबूझ से एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बच गए।
Una: कुत्ते ने काटा युवक, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस थाना चिंतपूर्णी में एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। शिकायतकर्त्ता कैलाश देव ने बताया कि उसका बेटा यश संदल पशुओं को घास डालने के लिए पशुशाला जा रहा था, तभी मनोहर लाल के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसे काटकर घायल कर दिया।
Kangra: एचपी शिवा परियोजना बागवानी क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित होगी : जगत
धर्मशाला में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना प्रदेश के बागवानी क्षेत्र के लिए गेम चेंजर सिद्ध होगी।
Shimla: वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि वर्ल्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित शिमला की पेयजल और सीवरेज की परियोजना से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियां बहुत चिंताजनक हैं।
HRTC पैंशनर्ज को माह के अंत में मिली पैंशन, अगली का फिर इंतजार
एचआरटीसी पैंशनर्ज की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महीने के शुरूआत में मिलने वाली पैंशन एक बार फिर अंतिम दिनों में ही खातों में पहुंची है।
Sirmaur: नशा तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, हरियाणा से लाकर हिमाचल में घोल रहे थे जहर
नशे के खात्मे के लिए गठित जिला पुलिस की डिटैक्शन सैल की टीम ने एक दंपति काे स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार डिटैक्शन सैल की टीम गश्त व गुप्त सूचनाएं एकत्र करने के लिए कोलर, धौलाकुआं व माजरा आदि की तरफ रवाना थी।
Shimla: विनय कुमार ने संभाला हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, बाेले-सरकार और संगठन के बीच करूंगा कड़ी का काम
हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार ने पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में रविवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
Chamba: पहले दोस्त बनकर जीता विश्वास...फिर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखाें रुपए
पुलिस थाना खैरी के तहत 2 युवकों ने 3 लोगों के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का शिकार बनाने की शिकायत सौंपी है।
1 दिसम्बर से बंद हो जाएंगे श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट, अब सीधे मार्च में होंगे दर्शन
लगभग 10000 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट 1 दिसम्बर को विधिवत रूप से बंद कर दिए जाएंगे। आमतौर पर 15 नवम्बर को मंदिर के कपाट बंद करने की परंपरा रही है।

