Shimla: संजौली मस्जिद मामले पर जिला अदालत 30 को सुनाएगी फैसला

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:15 PM (IST)

शिमला (संतोष): संजौली मस्जिद मामले में सोमवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-2 यजुवेंद्र सिंह की अदालत में सुनवाई हुई, जिस पर अदालत ने निर्णय लिया है कि इस मामले में 30 अक्तूबर को फैसला सुनाया जाएगा। बता दें कि इस मामले में जिला अदालत में नगर निगम आयुक्त के फैसले को चुनौती दी गई है। इसमें आयुक्त कोर्ट ने संजौली की मस्जिद की निचली दो मंजिलों को भी अवैध करार देते हुए इन्हें तोड़ने के आदेश दिए थे। इस फैसले को मुस्लिम पक्ष की ओर से कोर्ट में चुनौती दी गई है।

हालांकि ऊपर की तीन मंजिलों को तोड़ने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। इस मामले में नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री की कोर्ट ने 3 मई को फैसला दिया था। इसे वक्फ बोर्ड ने चुनौती दी है। एमसी कोर्ट ने मस्जिद की निचली दो मंजिलें गिराने का आदेश दिया था। इस मसले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इससे पहले मस्जिद की तीन मंजिलों को गिराने का फैसला पहले ही पिछले वर्ष 5 अक्तूबर को सुनाया जा चुका है, जिसमें से ऊपरी दो मंजिलों को गिराने का काम भी लगभग मस्जिद कमेटी ने पूरा कर दिया है।

युवकों की पिटाई के बाद संजौली मस्जिद विवाद उठा था और हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। 11 सितम्बर को संजौली मस्जिद कमेटी ने अवैध बताए जा रहे हिस्से को हटाने की पेशकश की थी। बीते वर्ष 4 अक्तूबर एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन मंजिलें तोड़ने को मंजूरी दी। अब जिला अदालत में चल रहे मामले में 30 अक्तूबर को फैसला आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News