shimla: वायनाड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समेज आने की संभावना
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 08:23 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): केरल के वायनाड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामपुर के समेज आने की संभावना बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री आगामी कुछ दिनों में मौसम अनुकूल होने पर क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं। हालांकि अब तक सरकारी तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। यदि प्रधानमंत्री रामपुर के समेज का दौरा करते हैं तो प्रदेश को प्राकृतिक आपदा से बाहर निकालने के लिए उनकी तरफ से विशेष पैकेज की घोषणा की जा सकती है।
अब तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल एवं सांसद कंगना रनौत सहित अन्य नेता आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी शिमला संजीव गांधी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं।