Shimla: प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग के 120 शिक्षक जाएंगे सिंगापुर

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 09:34 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को सिंगापुर ले जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग से 120 शिक्षक सिंगापुर जाएंगे। यानि प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग से 60-60 शिक्षक विदेश भ्रमण पर जाएंगे। इस महीने के अंत तक इन शिक्षकों को सिंगापुर ले जाया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों के नाम फाइनल कर सरकार को भेज दिए हैं। इसमें प्रारंभिक शिक्षा विभाग से 20 जेबीटी, 20 टीजीटी और 20 सीएंड वी शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग से भी 20 प्रवक्ता, 20 हैडमास्टर, 20 प्रधानाचार्य के नाम फाइनल किए गए हैं। इन शिक्षकों का चयन नए नियमों से किया गया है।

अनुभव, वार्षिक परीक्षा परिणाम, एसीआर, पुरस्कार और अंत में इंटरव्यू के माध्यम से इन शिक्षकों का चयन किया गया है। सूत्रों की मानें तो सिंगापुर में इन शिक्षकों को वहां के स्कूल व उच्च शिक्षण संस्थानों की कार्यप्रणाली बताई जाएगी। शिक्षक वहां का स्टडी पैटर्न देखेंगे। सिंगापुर से आने के बाद शिक्षक सरकार को प्रैजैंटेशन देंगे। इसके तहत उन्हें बताना होगा कि हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र में क्या बदलाव किए जा सकते हैं।

शिक्षकों से लिए गए सुझावों को नहीं पहनाया गया अमलीजामा
सरकार ने पिछली बार भी शिक्षकों को सिंगापुर भेजा था। इसके बाद इन शिक्षकों से सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले बदलाव पर सुझाव भी लिए थे, लेकिन आज तक इन सुझावों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। इस दौरान मामले पर विभाग की ओर से पूरी रिपोर्ट बना कर भेजी गई थी। इसके लिए कार्यशालाएं भी हुई थीं, जिसमें सिंगापुर से लौटे शिक्षकों ने प्रैजैंटेशन भी दी थी। हालांकि इस दौरान विभाग के आला अधिकारियों ने शिक्षकों को अपने स्तर पर इसकी शुरूआत करने को कहा था, लेकिन बिना सरकार के आदेशों के शिक्षक इसे शुरू नहीं कर पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News