Shimla: अग्निहोत्री ने दिल्ली में केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 07:03 PM (IST)

शिमला (राक्टा): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन एवं सांसद के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात की। सूचना के अनुसार इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों की भी जानकारी दी। साथ ही संगठन से जुड़े मसलों पर भी चर्चा की। उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय महासचिव को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार चरणबद्ध तरीके से अपनी चुनावी गारंटियों को पूरा कर रही है। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है। वहीं माना जा रहा है कि अपने दिल्ली दौरे के तहत वह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ ही केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News