शिमला Summer Festival के तीसरे दिन बैंड की धुन से गूंजा Ridge Maidan

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 04:20 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला समर फेस्टिवल का बुधवार को तीसरा दिन है। इस दौरान रिज मैदान पर बैंड प्रतियोगिता देखने को मिली। पुलिस, सेना और होमगार्ड के बैंड ने इस खास मौके पर परफॉर्म किया। बाहरी प्रदेशों से आए पर्यटकों को पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली।
PunjabKesari

बता दें कि समर फेस्टिवल के तहत 3 से 6 जून तक चलने वाले कार्निवाल में इस बार कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम कालीबाड़ी, सीटीओ, गेयटी थियेटर, मालरोड, रिज मैदान, पद्मदेव कॉम्पलेक्स, टका बैंच, दौलत सिंह पार्क, इंडोर, रोटरी क्लब और टाउनहॉल से लेकर लिफ्ट के पास होंगे।
PunjabKesari

जिला प्रशासन की ओर से कार्निवाल में इस बार देश के पांच अगल-अलग राज्य के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रिज पर करीब 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नाटी डालकर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News