Shimla: दुष्कर्म के आरोपी SDM ऊना को मिली अंतरिम अग्रिम जमानत
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:07 PM (IST)

शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान को अंतरिम अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। कोर्ट ने प्रार्थी को अंतरिम राहत देते हुए सरकार को 16 अक्तूबर तक स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि दोनों पक्ष आपस में शादी करने के इच्छुक हैं और बड़े बुजुर्ग इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। इस पर कोर्ट ने प्रार्थी को अंतरिम राहत देने का निर्णय सुनाया और उसे जांच में सहयोग करने के आदेश जारी किए। इस मामले पर न्यायाधीश राकेश कैंथला के समक्ष सुनवाई हुई।