पंजाब के युवक ने किराए के कमरे में लगाया फंदा
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 09:19 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी के चक्कर में 17 साल के एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। तीन दिनों के भीतर आत्महत्या का यह तीसरा मामला है, जिससे शिमला शहर दहल उठा है। यह नाबालिग युवक मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है और अपनी मां व भाई के साथ चक्कर में किराए के मकान में रह रहा था, लेकिन रात्रि में उसने उस समय कमरे में फंदा लगा लिया, जब उसकी मां व भाई दूसरे कमरे में सोए हुए थे। इस बात का पता सुबह चला और बालूगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा देह परिजनों को सौंप दी है। फिलवक्त पुलिस इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। शिमला में दो दिन पहले लापता हुई 16 साल की नाबालिगा का शव कसुम्पटी के जंगलों में मिला, वहीं एक रोज पहले छोटा शिमला में 52 साल के व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी है। अब चक्कर में यह आत्महत्या का मामला सामने आया है।
मृतक की पहचान हिमांशु (17) पुत्र स्व. नवीन कुमार निवासी बाली निवास संदल चक्कर जिला शिमला के रूप में हुई है, जिसने खिड़की के ग्रिल से दुपट्टा फंसाकर फंदा बनाया और जान दे दी। बताया जाता है कि रविवार रात्रि 8 बजे मृतक अपनी माता से कार लेकर घूमने गया था और 12 बजे वापस अपने कमरे में आया। इसकी माता शबनम व बड़ा भाई किंग सुख दूसरे कमरे में सोए हुए थे। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कबूली है। ए.एस.पी. हैडक्वार्टर सुनील नेगी ने बताया कि चक्कर में 17 साल के नाबालिग के आत्महत्या के मामले के साथ पहले हुई दो आत्महत्याओं के असली कारणों का पता करने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसकी ओपिनियन आने के उपरांत ही तस्वीर साफ होगी।