Shimla: स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं के लिए एचपीयू ने स्थापित किए परीक्षा केंद्र

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 05:50 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। नवम्बर व दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 46 स्थानों पर ये परीक्षाएं आयोजित होंगी। ये परीक्षा केंद्र एचपीयू शिमला के अलावा सैंटर फॉर ईवनिंग स्टडीज, सीमा कालेज रोहड़ू, रामपुर बुशहर कालेज, सोलन कालेज, नाहन कालेज, बिलासपुर कालेज, स्वामी विवेकानंद राजकीय कालेज घुमारवीं, एनएससीबीएम राजकीय कालेज हमीरपुर, ऊना कालेज, वल्लभ राजकीय कालेज मंडी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय रीजनल सैंटर धर्मशाला, धर्मशाला कालेज, ढलियारा कालेज, डब्ल्यूआरएस कालेज राजकीय पीजी कालेज देहरी, चम्बा कालेज, कुल्लू कालेज, एमसीएम डीएवी कालेज कांगड़ा, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन हरिदेवी (घणाहट्टी), सरस्वती नगर डिग्री कालेज, नेरवा कालेज, नालागढ़ कालेज, एचपी कालेज ऑफ लॉ कालाअंब, गुरु गोबिंद सिंह मैमोरियल राजकीय कालेज पावंटा साहिब, शिलाई कालेज, गौतम कालेज हमीरपुर, डीडीएम साई लॉ कालेज ऑफ एजुकेशन कल्लर नादौन, अम्ब कालेज, एसवीएसडी डिग्री कालेज भटोली, दौलतपुर चौक कालेज, बंगाणा कालेज, एससीवीबी राजकीय कालेज पालमपुर, नगरोटा बगवां कालेज, नूरपुर कालेज, केएलबी पालमपुर, डीएवी कालेज बनिखेत, रिकांगपिओ कालेज, नादौन कालेज, अर्की कालेज, बैजनाथ कालेज, इंदौरा कालेज, टीजेएमसी राजकीय डिग्री कालेज सुजानपुर टीहरा, डिग्री कालेज ज्वालामुखी, भोरंज कालेज, केडीसी राजकीय कालेज जयसिंहपुर व मिनर्वा कालेज ऑफ आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स में स्थापित किए हैं। शिमला शहर में अन्य परीक्षा केंद्र रोल नंबर जारी होने के बाद जारी होंगे।

11 नवम्बर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं विद्यार्थी
स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज की परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी सभी पीजी कोर्सिज के अलावा डिग्री/डिप्लोमा कोर्सिज, एलएलबी, एमटीटीएम व बीएचएम आदि कोर्सिज की रैगुलर व री-अपीयर परीक्षाओं के अलावा इक्डोल के जनवरी बैच के विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क 11 नवम्बर तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। उसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News