Shimla: पियक्कड़ चालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 1848 के काटे चालान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 06:31 PM (IST)
शिमला (राक्टा): हिमाचल पुलिस विभाग ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाकर पियक्कड़ वाहन चालकों पर खासा शिकंजा कसा है। इसके तहत बीते 24 सितम्बर से 8 अक्तूबर तक चलाए विशेष अभियान के तहत प्रदेशभर में 84785 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 1848 चालकों के चालान काटे गए। साथ ही 478 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 685 चालकों के लाइसैंस रद्द करने की सिफारिश की गई है। इस अभियान से पहले चालू वर्ष में ही पुलिस ने 390 वाहनों के चालान किए थे जबकि 51 को गिरफ्तार किया था। प्रदेश पुलिस महानिदेशक डा. अतुल वर्मा द्वारा निर्देशित इस अभियान का उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाओं को कम करना, सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और राज्य में सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देना था।
यह कदम विभाग की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उल्लंघन करने वालों को उचित परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस विभाग ने अभियान का जो आंकड़ा जारी किया है, यदि उसका आकलन करे तो शराबी चालकों से प्रदेश का कोई भी जिला अछूता नहीं है। हर जिला के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर चालान हुए हैं। सोलन जिला में सबसे अधिक 210 चालान हुए हैं। इसी तरह शिमला में 207, कुल्लू में 199, बिलासपुर में 145, पुलिस जिला बद्दी में 144, मंडी 176, सिरमौर 122, चम्बा 75, हमीरपुर 50, कांगड़ा 150, कुल्लू 199, लाहौल-स्पीति 11, पुलिस जिला नूरपुर 107, ऊना 93, पुलिस जिला देहरा के तहत 39 चालान हुए हैं। प्रदेश में औसतन हर सप्ताह शराब पीकर वाहन चलाने के 195 चालान होते हैं।
यहां करें शिकायत
पुलिस विभाग के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने की किसी भी घटना की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 डायल करके दी जा सकती है। विभाग के अनुसार यातायात उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके तहत थाना व चौकी पुलिस अपनी-अपनी क्षेत्र सीमा में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी।
सोलन में सबसे अधिक गिरफ्तारियां
विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सोलन जिला के अंतर्गत सबसे अधिक 70 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लाहौल-स्पीति एक मात्र ऐसा जिला है, जहां इस अभियान के तहत कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस जिला बद्दी के तहत 53, बिलासपुर 49, चम्बा 21, हमीरपुर 14, कांगड़ा 3, किन्नौर 11, कुल्लू 39, मंडी 68, नूरपुर 16, शिमला 19, सिरमौर व ऊना 17-17 और पुलिस जिला देहरा के अंतर्गत 9 गिरफ्तारियां हुईं।
क्या बोले, डीजीपी डा. वर्मा
डीजीपी डा. अतुल वर्मा ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का यह अभियान सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बनाने की विभाग की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचें और हिमाचल को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए पुलिस विभाग के प्रयासों का समर्थन करें।