Shimla: आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर किए ट्रांसफर
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 10:23 PM (IST)

शिमला (संतोष): आयुष विभाग ने कई आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसरों (एएमओ) को तबदील किया है। इनमें से कुछ को रिक्त पदों पर भेजा है, जबकि कुछ की म्यूचुअल आधार पर ट्रांसफर हुई है। इसमें डा. रविंद्र कौंडल को पुडग शिमला से जोगिंद्रनगर मंडी, डा. संजीव कुमार को बद्रियां मंडी से खारसी मंडी, डा. महेंद्र सिंह को खडियार कुल्लू से शालांग कुल्लू, डा. दीपिका को दाहन सिरमौर से गौड़ा सोलन, डा. मोनिका देवी को शालांग कुल्लू से ब्रूआ कुल्लू, डा. महेश चंद को फार्श मंडी से बद्रियां मंडी, डा. प्रियंका बोध को ब्रूआ कुल्लू से खडियार, डा. अनुपमा कुमारी को बही का बाग चम्बा से ठेरकुठेर कांगड़ा, डा. मुनीष रावत को टांडाकोट बिलासपुर से मैहंदी मंडी, डा. रजनीश ठाकुर को सुकीबैन मंडी से बस्सी मंडी, डा. अर्चना शर्मा को ठेरकुठेर से बही का बाग, डा. रश्मि महाजन को जोगिंद्रनगर से कोटकवाला कांगड़ा, डा. मीनाक्षी ठाकुर को तुलाह मंडी से पिहार मंडी, डा. निशांत कुमार को बजगैन मंडी से मंडी, डा. कार्तिक शर्मा को दुल्हाड़ा चम्बा से त्रैहल कांगड़ा, डा. बबीता चौहान को मैहंदी से टांडाकोट, डा. शालिनी शर्मा को पराड़ा सिरमौर से बाथू टिपरी कांगड़ा को तबदील किया है। पुईड़ कुल्लू से जाना कुल्लू के लिए तबदील हुई डा. स्मृति शर्मा को अब एएचसी चेष्ठा कुल्लू में रिक्त पद पर भेजा है।
डैंटल डाक्टरों की हुई म्यूचुअल ट्रांसफर
उधर, दो डैंटल डाक्टरों की म्यूचुअल ट्रांसफर भी की गई है। इनमें डीडीयू शिमला से डा. विनोद गुप्ता को पीएचसी टुटू भेजा गया है और इनके विपरीत डा. पूनम करोल का तबादला किया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।