Himachal: नववर्ष के जश्न और बर्फबारी को लेकर शिमला पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान, 10 4x4 वाहन भी तैनात
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 12:41 PM (IST)
शिमला (संतोष): शिमला पुलिस ने नववर्ष के जश्न और बर्फबारी को लेकर बनाए ट्रैफिक प्लान के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और फोर बाई फोर वाहनों को तैनात कर दिया है। नववर्ष का जश्न मनाने और बर्फबारी देखने के लिए राजधानी शिमला को लाखों लोग रुख करते हैं और बीते 5 दिनों में करीब 1 लाख वाहनों ने शहर में प्रवेश किया है। बुधवार सुबह 8 से 6 सायं बजे तक ही राजधानी शिमला में 6879 वाहनों ने प्रवेश और 9581 वाहनों की निकासी हुई है। गुरुवार को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक 4752 वाहन आए और 6856 वाहन यहां से बाहर गए, वहीं शुक्रवार को भी हजारों की संख्या में वाहनों ने शहर में प्रवेश किया है। हालांकि क्रिसमस को लेकर शिमला की ओर वाहनों की खासी तादाद रही, लेकिन अब बर्फबारी होने के बाद से वाहनों के प्रवेश ने और जोर पकड़ लिया है।
बटालियनों से मिले 100 जवान, 175 पुलिस कर्मी जगह-जगह तैनात
शिमला पुलिस द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक प्लान के अनुसार रात-दिन 10 कोर प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा 75 कोर प्वाइंट, 24 पीक हॉवर प्वाइंट, 28 वैकल्पिक प्वाइंट और 5 होर्डिंग प्वाइंट भी बनाए हैं। शिमला पुलिस को बटालियनों से करीब 100 जवान मिले हैं, जबकि जिला की अपनी फोर्स के करीब 175 पुलिस कर्मी जगह-जगह तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से शिमला पुलिस को 20 होमगार्ड के जवान मिले हैं, जिनकी ड्यूटियां सुचारू बना दी गई हैं। इसके अलावा बर्फबारी में वाहनों से निपटने के लिए उपकरणों से लैस 10 फोर बाई फोर वाहन भी तैनात कर दिए गए हैं। इनमें खड़ापत्थर, चौपाल, फागू, नारकंडा, छराबड़ा, ढांडा (बालूगंज), कच्ची घाटी के अलावा शहर के तीन स्थानों पर 3 वाहन खड़े कर दिए हैं, जो किसी भी परिस्थिति से निपटने का काम करेंगे।
क्या कहते हैं एसपी शिमला
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि नववर्ष और बर्फबारी को लेकर बनाए गए ट्रैफिक प्लान के अनुरूप पुलिस बल और वाहन तैनात कर दिए गए हैं। शहर में ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है और ताजा बर्फबारी के बाद ऊपरी इलाकों में फिसलन बढ़ने के बाद कई जगहों पर वाहनों और लोगों सहित पर्यटकों को रैस्क्यू किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here