Himachal Weather: तीन दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान, शीतलहर का भी अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 03:23 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 22 व 27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 23-24 व 27 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

उधर, 24 और 25 दिसंबर को सुबह और शाम के समय भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी (मंडी) के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं बता दें कि 25 व 26 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। 

शीतलहर का अलर्ट

वहीं बीते 24 घंटों के दौरान राज्य सुंदरनगर, ऊना, मंडी, चंबा और हमीरपुर में शीतलहर दर्ज की गई। बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिले के कुछ भागों में 25 दिसंबर तक शीतलहर जारी रहने का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News