Himachal Weather: पहाड़ों में बर्फबारी का दौर शुरू, पर्यटकों में व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद जगी

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 03:27 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में आए बदलाव से कुल्लू व लाहौल प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया  है। बता दें कि रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग में 10 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है। वहीं, राजधानी शिमला में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। बर्फ के कारण वाहन भी स्किड हो रहे हैं।

बर्फबारी को देखकर पर्यटकों में एक उम्मीद जगी है, क्योंकि पर्यटक मन में बर्फबारी के दीदार की इच्छा लिए ही हिमाचल पहुंचते हैं। वहीं, क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने कुल्लू-मनाली का रुख कर दिया है। 

छह दिन तक शीतलहर

प्रदेश में अगले छह दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। मैदानी इलाकों में 24 और 25 को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। दूसरी और ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में भी कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोभित कटियार ने कहा, "आज राज्य में कई जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होगी। शिमला और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी।

27 तारीख को ऊंचाई वाले इलाकों में फिर बर्फबारी होगी और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News