हिमाचल में फिर महंगा होगा सीमैंट, जानें कितने बढ़ेंगे दाम, सोमवार से बिगड़ेगा मौसम, 27 को निश्चित तौर पर होगी वर्षा व बर्फबारी
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 11:30 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: हिमाचल में सीमैंट के दाम फिर बढ़ सकते हैं। सीमैंट कंपनियों ने अपने डीलरों को उनके मोबाइल फोन पर दाम बढ़ने का मैसेज भेजा है। सीमैंट के 10 रुपए प्रति बैग दाम और बढ़ाने की योजना है। राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में सोमवार से मौसम बिगड़ सकता है, जबकि 27 दिसम्बर को निश्चित रूप से वर्षा व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Solan: हिमाचल में फिर महंगा होगा सीमैंट, जानें कितने बढ़ेंगे दाम
हिमाचल में सीमैंट के दाम फिर बढ़ सकते हैं। सीमैंट कंपनियों ने अपने डीलरों को उनके मोबाइल फोन पर दाम बढ़ने का मैसेज भेजा है। सीमैंट के 10 रुपए प्रति बैग दाम और बढ़ाने की योजना है।
Shimla: सोमवार से बिगड़ेगा मौसम, 27 को निश्चित तौर पर होगी वर्षा व बर्फबारी
राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में सोमवार से मौसम बिगड़ सकता है, जबकि 27 दिसम्बर को निश्चित रूप से वर्षा व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।
Kangra: बिना पंजीकरण व जांच के नहीं चला सकते होटल : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में वन भूमि पर कोई पंजीकृत होटल नहीं है। विभाग द्वारा होटल का पंजीकरण हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 2002 व हिमाचल प्रदेश पर्यटन वाणिज्य नियम 2012 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत किया जाता है।
Shimla: आईजीएमसी में सो रहे तीमारदार का बैग चोरी, सीसीटीवी फुटेज हो रही वायरल
आईजीएमसी शिमला में मरीजों व तीमारदारों के सामान व पैसे चोरी होने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, जिस पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो जाते हैं।
Shimla: नाबालिगा के साथ पड़ोसी ने किया कई बार दुष्कर्म, घर में घुसकर पिता को पीटा
शिमला शहर में पड़ोसी ने नाबालिगा को पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और फिर एक दिन घर में घुसकर परिजनों के साथ न केवल गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकियां दीं, अपितु नाबालिगा के पिता को डंडों से पीट दिया।
Kangra: सरकार बैंकों में फिर लाएगी वन टाइम सैटलमैंट योजना : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश केंद्रीय सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक और कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में नए सिरे से वन टाइम सैटलमैंट स्कीम (ओटीएस) लाएगी।
हिमाचल में ग्रीन एनर्जी को बेचने के लिए लेना होगा लाइसैंस
हिमाचल में ग्रीन एनर्जी को बेचने व बैंकिंग पर देने के लिए लाइसैंस लेना होगा। लाइसैंस लेने के बाद भी ग्रीन एनर्जी को बेचने और बैकिंग देने का काम हो सकेगा।
Kangra: सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए कड़ा कानून बनाएं गडकरी : शांता कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि भारत सरकार के सबसे सफल विभाग के सबसे सफल मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़क हादसों में भारत इतना बदनाम है कि विश्व सम्मेलनों में उन्हें मुंह छुपाना पड़ता है।
विधानसभा: हिमाचल में कर्मचारियों-पैंशनरों का 8,643 करोड़ रुपए एरियर शेष
प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों का वर्तमान में 8,643 करोड़ एरियर शेष है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक डा. जनक राज और रणधीर शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में यह लिखित जानकारी दी।
kangra: कैग रिपोर्ट में खुलासा, हिमाचल के 12 निगम-बोर्ड 4901.51 करोड़ के घाटे में
हिमाचल प्रदेश के 12 निगम एवं बोर्ड इस समय 4901.51 करोड़ रुपए के घाटे में चल रहे हैं। इसमें सबसे अधिक हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड का घाटा 1809.61 करोड़ रुपए पहुंच गया है।