Himachal: ऊपरी शिमला की 77 संपर्क सड़कें बंद
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 10:14 AM (IST)
शिमला, (संतोष): शिमला शहर सहित ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद अब जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। हालांकि राजधानी शिमला की सभी सड़कें यातायात के लिए खुली हैं, लेकिन ऊपरी शिमला के 77 संपर्क मार्ग अभी भी यातायात के लिए अवरुद्ध चले हुए हैं। राजधानी शिमला को जोड़ने वाले सभी हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल हैं।
शिमला-चंडीगढ़, शिमला-बिलासपुर-मटौर, शिमला-नारकंडा-रामपुर हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है लेकिन जिले के ऊपरी इलाकों में 669 संपर्क मार्गों में से 77 मार्ग यातायात के लिए बंद पड़े हुए हैं। इनमें सबसे अधिक रोहड़ू उपमंडल के 22 मार्ग शामिल हैं, जबकि चौपाल के 10 मार्ग बंद चल रहे हैं। हालांकि छोटे वाहनों के लिए यातायात खुला है लेकिन कई जगहों पर मार्ग फिसलन भरे हो गए हैं और ऐसे में वाहन चालकों को एहतियात जारी कर दी गई है। कोटखाई उपमंडल के 8, रामपुर उपमंडल के 12, कुमारसैन के 2, डोडराक्वार के 14, कुपवी के 4, जुब्बल उपमंडल के 5 मार्ग यातायात के लिए बाधित चल रहे हैं।
शिमला शहरी व ग्रामीण इलाकों के अलावा ठियोग के सभी मार्ग यातायात के लिए खुले हैं। डी. सी. शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि राजधानी शिमला को जोड़ने वाली सड़कें खुली हैं। शिमला के ऊपरी इलाकों में जाने वाले कई मार्ग खोल दिए गए हैं लेकिन लोगों को सुबह और देर शाम के समय इन सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है क्योंकि सड़कें फिसलन भरी हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों का मार्गदर्शन करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। सभी हितधारक विभाग प्रतिकूल परिस्थितियों के मामले में समन्वय करने के लिए तैयार हैं। वे सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे अनधिकृत पार्किंग से बचें, क्योंकि इससे यातायात बाधित हो सकता है, जिसका असर पूरे शहर पर पड़ता है। पुलिस के दिशा- निर्देशों का लोग व वाहन चालक पालन करें।