Shimla: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला इस विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर का शव
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 09:45 PM (IST)
शिमला (संतोष): छोटा शिमला पुलिस थाने के तहत सैंट्रल गुड्ज एवं टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। मृतक 2 दिनों से अपने कार्यालय भी नहीं जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, वहीं फोरैंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना करते हुए साक्ष्य जुटाए हैं। अभी मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर देह परिजनों को सौंप दी है और पोस्टमार्टम और फोरैंसिक की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार छोटा शिमला थाना के तहत गियालफो हाऊस स्ट्रॉबेरी हिल में अपने कमरे के भीतर ज्वाइंट कमिश्नर का शव मिला है। मृतक की पहचान रोहित इंदौरा (39) पुत्र रोहताश इंदौरा निवासी रोजवुड अपार्टमैंट द्वारका दिल्ली के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि छोटा शिमला के गियालफो हाऊस स्ट्रॉबेरी हिल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति मृतावस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पुलिस ने आनन-फानन में आई.जी.एम.सी. लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।