Shimla: शिक्षा विभाग सहित कई विभागों में छुट्टियों पर रोक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 09:47 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा सहित कई विभागों ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए संबंधित कार्यों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। ऐसे में ये अधिकारी अब किसी भी तरह के टूअर और छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे। शिक्षा विभाग में 9 दिसम्बर से लेकर 21 दिसम्बर तक यह रोक लगाई गई है। इस दौरान विभाग की ओर से सभी जिलों को पिछले 5 वर्षों की शिक्षकों की भर्ती सहित स्कॉलरशिप, पाठ्य-पुस्तकों के वितरण, पदोन्नति का डाटा भी देने को कहा गया है। 4 दिसम्बर तक जिलों को यह स्टेटस देने को कहा गया है।

इसके साथ ही संबंधित कार्यों से जुड़े अधिकारियों को मोबाइल फोन स्विच ऑफ न करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला कार्यालय को देर रात तक खोलने को भी कहा गया है। गौर हो कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसम्बर तक धर्मशाला में होगा। इस दौरान स्कूल-कॉलेज में कितने लाइब्रेरियन, असिस्टैंट लाइब्रेरियन को ओपीएस का बैनिफिट दिया गया है, साथ ही बिना ओपीएस के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भी सूची मांगी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News