Shimla: प्रदेश में अब एक ही समय में परीक्षाएं करवाने की तैयारी
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 09:17 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में अब एक ही समय में वार्षिक परीक्षाएं करवाने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है। इसके साथ ही वैकेशन के भी फिक्सड और फ्लैक्सिबल शैड्यूल बनाए जा रहे हैं, ताकि इन्हें समय के मुताबिक बदला जा सके। शिक्षा सचिव ने कहा है कि इसको लेकर दिसम्बर और जनवरी में स्टेक होल्डर्स से बैठक कर मामले पर सुझाव लिया जाएगा। इसमें शिक्षकों, अभिभावकों, एसएमसी, जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। इस दौरान 52 छुटि्टयों में से 30 छुटि्टयां फिक्स की जा सकती हैं और शेष फ्लैक्सिबल होंगी। इन छुट्टियों को आपदा आने पर लागू किया जाएगा, ताकि टीचिंग डेज प्रभावित न हों।