Shimla: पेड़ से लटका मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 10:23 AM (IST)
रिकांगपिओ, (राजकुमार): 4 दिनों से लापता कोठी निवासी जितेंद्र सिंह का शव पंचा-तेलेंगी कंडे मार्ग पर चांगे जंगल के पास पेड़ में लटका मिला। इस दौरान लाश के पास 2 जहर की छोटी शीशियों को बरामद किया जो एक खाली थी जबकि अन्य शीशी जहर से भरी थी। पुलिस से मिली जानकारी में उक्त जितेंद्र सिंह पिछले 4 दिनों से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने रिकांगपिओ थाने में दर्ज करवाई थी।
पिछले 4 दिनों से पुलिस की क्यू.आर.टी. टीम, युवक के परिवार व रिश्तेदार युवक की तलाश पवारी, कल्पा कंडे, ख्वांगी कंडा, ब्रेलंगी कंडा व तेलंगी कंडा व चांगे जंगल आदि में कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने बताया कि पुलिस की टीम एवं रिश्तेदारों को युवक की लाश पंचा- तेलेंगी कंडे के चांगे जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। उन्होंने बताया कि चांगे जंगल में देवदार के एक पेड़ की टहनी से युवक जितेन्द्र लटका मिला।
उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद मृतक के रिश्तेदारों के सामने निरीक्षण पर 2 प्लास्टिक की छोटी शीशियां बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं पाई गई।
प्रारंभिक जांच में मौत मौके पर पाए गए जहर व फंदा लगाने से होना प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।