Shimla: शिक्षा विभाग ने 182 BRCC पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरू

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 10:06 PM (IST)

18 दिसम्बर तक लिए जाएंगे आवेदन, वरिष्ठता व मैरिट पर होगा चयन, पहली बार प्रवक्ता भी पात्र
शिमला (ब्यूरो):
प्रदेश के हर एजुकेशन ब्लॉक में अब जल्द ब्लॉक रिसोर्स सैंटर को-ऑर्डीनेटर बीआरसीसी नियुक्त होंगे। लगभग एक साल के बाद बीआरसीसी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। पहली बार इसमें लिए जेबीटी, टीजीटी के साथ ही प्रवक्ताओं को भी पात्र माना गया है। राज्य में 182 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 18 दिसम्बर तक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बीआरसीसी के पदों पर पहले रह चुके शिक्षकों की दोबारा नियुक्ति नहीं होगी। कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें वापस स्कूलों में सेवाएं देनी पड़ेंगी। जानकारी के अनुसार इस बार बीआरसीसी के लिए लिखित परीक्षा, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी चयन करेगी। गौर हो कि पिछले वर्ष हाईकोर्ट ने इस भर्ती पर रोक लगाई थी।

इसके बाद ब्लॉक अधिकारी ही बीआरसीसी का काम संभाल रहे थे। राज्य सरकार ने बीते साल भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया था। समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशालय ने भर्तियां शुरू करने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इन भर्तियों के नियमों में बदलाव किया गया है। अब 5 वर्ष के लिए भर्ती करने का सरकार ने नया प्रावधान किया है। इससे पहले बीआरसीसी की नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होती थी। 50 फीसदी नियुक्तियां जेबीटी और 25-25 फीसदी टीजीटी व प्रवक्ता काडर से करने का फैसला लिया गया। बीआरसीसी के पद पर नियुक्त होने के लिए लगभग 15 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य किया गया है। चयन प्रक्रिया के तहत 40 अंक लिखित परीक्षा और कक्षा में पढ़ाने के तरीके के आधार पर दिए जाने हैं। 40 अंक शैक्षणिक योग्यता और 20 अंक साक्षात्कार के रखे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News