Himachal: नशे में वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, DGP की अध्यक्षता में लिया निर्णय

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 04:16 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान थानों के बाहर प्रदर्शित किए जाएंगे। इसे लेकर पुलिस थानों के बाहर जल्द इलैक्ट्रॉनिक बोर्ड देखने को मिलेंगे। इनमें एमवी एक्ट के उल्लंघन में गिरफ्तार व्यक्तियों के भी चालान प्रदर्शित किए जाएंगे। सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल पुलिस यह नई पहल करने वाली है। सूचना के अनुसार शुरूआती चरण में जिला किन्नौर व लाहौल-स्पीति को छोड़ अन्य सभी जिलों के प्रमुख पुलिस स्टेशनों में इलैक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाए जाएंगे। प्रदेश पुलिस मुख्यालय में बीते दिनों डीजीपी अतुल वर्मा की अध्यक्षता में यातायात, पर्यटक और रेलवे (टीटीआर) की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

प्रदेश पुलिस विभाग डिजिटल उपकरणों, गैजेट्स और प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के माध्यम से सड़क सुरक्षा चुनौतियों को कम करने की दिशा में प्रयासरत है। ऐसे में समय-समय पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जिला एसपी अब गलत तरीके से पार्क किए वाहनों को खींचने केे लिए किराए पर क्रेन भी ले सकेंगे। किराए पर क्रेन लेने के लिए शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिलों को जल्द धन आबंटित कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक, यातायात, पर्यटन एवं रेलवे गुरदेव चंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में बैठक में लिए गए अहम निर्णय के तहत प्रौद्योगिकी और डिजिटल उपकरणों व गैजेट्स का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।

संवेदनशील क्षेत्रों की व्यक्तिगत रूप से करें निगरानी
डीजीपी ने ये भी निर्देश दिए हैं कि सभी जिला एसपी व अन्य अधिकारियों को नवरात्र, मेलों और त्यौहारों के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करनी चाहिए, साथ ही माल वाहनों में यात्रियों के परिवहन से संबंधित उल्लंघन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उल्लंघनकारी के खिलाफ सख्त प्रवर्तन और कार्रवाई अनिवार्य है।

ऊना पुलिस को विशेष निर्देश
जिला ऊना में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एल्को सैंसर, स्पीड रडार और एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमएस) जैसी तकनीकों का उपयोग करने को कहा गया है। इसी तरह अन्य जिला एसपी को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क यातायात दुर्घटना (आरटीए) के कारणों की पहचान करने के साथ ही सुधारात्मक उपायों को लागू करने के लिए कहा गया है।

वाणिज्यिक वाहन चालकों के लिए नेत्र शिविर
टीटीआर पुलिस अब वाणिज्यिक वाहन चालकों के लिए नेत्र शिविर भी आयोजित करेंगी। इसके साथ ही जिला एसपी को गंभीर उल्लंघन के मामलों में ड्राइविंग लाइसैंस के अधिकतम निलंबन को सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही एमवी एक्ट के बारे में भी चालकों को जागरूक किया जएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News