Himachal: नए साल के जश्न के लिए शिमला तैयार, पर्यटकों के लिए होंगे ये खास इंतजाम, पूरी रात चलेगी डीजे पार्टी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 03:13 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। नए साल के स्वागत के लिए शिमला पूरी तरह से तैयार है। अप्पर शिमला में बर्फबारी के बाद सैलानियों की भारी भीड़ शिमला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर उमड़ पड़ी है। नए साल की शुरुआत के साथ ही पर्यटक और स्थानीय लोग शहर के मंदिरों में माथा टेक कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

शिमला, मनाली, चायल, कसौली, डलहौजी सहित अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटल इस समय पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। खासकर होटल कारोबारियों ने नए साल के जश्न के लिए विशेष कार्यक्रमों और पार्टियों का आयोजन किया है। आज शाम हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) और निजी होटलों में विशेष कार्यक्रम होंगे, जिनमें न्यू ईयर पार्टी, डांस एंड डाइन, और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

चायल में इस साल ‘न्यू ईयर क्वीन’ भी चुनी जाएंगी, वहीं कुछ होटलों में कपल पैकेज भी उपलब्ध हैं। इस पैकेज में 7,000 रुपये में एंट्री मिलती है, जिसमें ड्रींक और डिनर शामिल हैं। इसके अलावा, कई होटलों में डीजे नाइट्स के साथ लोकल कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

होटलों में जबरदस्त बुकिंग और खास आयोजन

मंगलवार की सुबह से ही शिमला और ऊपरी शिमला स्थित होटलों में तैयारियां जोरों पर हैं। खाने-पीने की सामग्री सजाई जा रही है और पर्यटकों ने अपनी सीटें पहले से ही बुक करवा ली हैं। शिमला आने वाली ट्रेनों और बसों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। बीते एक सप्ताह से शिमला आने वाली सभी ट्रेनों में टिकट पूरी तरह से फुल हो चुके हैं। एचआरटीसी और पर्यटन विकास निगम की लग्जरी बसों की सीटें भी पैक हैं। इसके अलावा, हजारों टैक्सियां भी रोज शिमला में प्रवेश कर रही हैं।

मनाली में भी पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। पर्यटकों के लिए होटलों में विशेष डिनर और डांस एंड डाइन पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही, डीजे और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

होटल्स में बुकिंग का हाल

हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों में इस समय 90 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है, जबकि शहर से सटे छोटे और बड़े होटलों में 80 से 90 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। इस दौरान एडवांस बुकिंग की भी काफी मांग देखी जा रही है। नए साल के मौके पर शिमला में पर्यटकों के लिए शानदार व्यवस्था की गई है, और यहां की ठंडी हवा, बर्फबारी और पर्वतीय दृश्य पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हो रहे हैं।

अगर आप भी इस खास मौके पर शिमला का रुख करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपनी बुकिंग करवा लें, क्योंकि यहां की लोकप्रियता के कारण यहां की होटल्स और रिसॉर्ट्स में सीटें फुल हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News