Himachal Weather: इन चार जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 16 से बारिश और बर्फबारी के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 12:50 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड ने अपने पैर और पसारे हैं। राज्य के चार जिले – शिमला, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। बीती रात प्रदेश के नौ स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया। तापमान में गिरावट के कारण सड़कों पर पानी जमने से फिसलन बढ़ गई है, जिससे लोगों को यातायात में परेशानी हो रही है।

अटल टनल रोहतांग फिर से चालू

बर्फबारी और ब्लैक आइस के कारण बंद हुई अटल टनल रोहतांग को तीन दिन बाद वाहनों के लिए खोल दिया गया। हालांकि, कुल्लू की 64 पंचायतों को जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा अब भी बंद है। राज्य के कई क्षेत्रों में कोहरे का प्रभाव जारी है। खासकर ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में सुबह और शाम घना कोहरा छा रहा है।

प्रदेश में 15 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। इसके चलते मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में 16 से 19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News