Himachal Weather: बर्फ की चादर में लिपटी हिमाचल की वादियां, शीतलहर से माइनस में पहुंचा आधा दर्जन शहरों का पारा

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 01:31 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश की वादियों में एक बार फिर बर्फबारी ने अपना जादू दिखाया है और राज्य के ऊंचे इलाकों में सफेद चादर से ढके दृश्य देखने को मिल रहे हैं। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला के ऊंचे क्षेत्रों में बीती रात से बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मैदानी इलाकों की बात करें तो कहीं-कहीं बारिश और घना कोहरा छाया है। इस बर्फबारी और बारिश ने शीतलहर को भी एक नया मुकाम दे दिया है, जिससे आधा दर्जन शहरों का पारा माइनस में चला गया है। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी दिनों में और बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार गोंदला में 6, कोठी, खदराला, केलंग और शिलारू में 5-5, जोत में 4 और कल्पा में एक सैंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है।

लाहौल-स्पीति का ताबो बना सबसे ठंडा स्थान
लाहौल-स्पीति का ताबो इस समय सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है जहां रविवार को न्यूनतम पारा -5.2 डिग्री तक गिर गया है। इसके अलावा अन्य पहाड़ी व जनजातीय क्षेत्रों में भी तापमान शून्य से नीचे है। शिमला जिला के नारकंडा व कुफरी में पारा -2.9 डिग्री व -1.2 डिग्री, कुकुमसेरी में -2.8 डिग्री, समधो में -2.7 डिग्री और कल्पा में -1 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। मनाली और शिमला में भी न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.4 डिग्री और 2.2 डिग्री पर पहुंच गया है।

किन्नौर और चम्बा में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
किन्नौर और चम्बा जिलों की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। किन्नौर के कल्पा में एक सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है, जबकि चम्बा जिले में हिमपात जारी है। इसके साथ ही शिमला जिले के नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है।

नैशनल हाईवे-05 यातायात के लिए बंद 
राजधानी शिमला में आज भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और बर्फबारी के लिए अनुकूल मौसम बना हुआ है। शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण नैशनल हाईवे-05 (ठियोग से नारकंडा) यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि ठियोग से हाटकोटी (नैशनल हाईवे-705) वाहनों के लिए खुला है। स्टेट हाईवे-8 (देहा-चौपाल) भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से रास्ते साफ करने के प्रयास जारी हैं।

मनाली के पास बर्फबारी बनी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र 
मनाली के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। यहां की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी हैं और यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। हालांकि तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई है और लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरे और बारिश का असर
राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश और कोहरे ने जनजीवन पर असर डाला है। ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में बारिश और घने कोहरे का असर दिख रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मैदानी इलाकों में कोहरे का यैलो अलर्ट जारी किया है।

16 जनवरी से फिर शुरू होगा बर्फबारी का दौर
मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 16 से 18 जनवरी के बीच दोबारा बर्फबारी और बारिश की संभावना है। विभाग ने लोगों व सैलानियों को सतर्क रहने और ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से बचने की सलाह दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News