HPU के इन 17 विद्या​​र्थियों ने पास की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 04:46 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के बायो टैक्नोलॉजी विभाग के 17 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति पाने वाले सफल विद्यार्थियों में अभिषेक भारती (आईसीएमआर-जेआरएफ), अजय कुमार आचार्य (यूजीसी-नैट जेआरएफ और आईसीएमआर-जेआरएफ), आयुष श्रीवास्तव (सीएसआईआर-जेआरएफ), अंबीश कुमार रोल्टा (सीएसआईआर-जेआरएफ, गेट), दीपशिखा रौनियार (डीबीटी-जेआरएफ, गेट), कुमार सुमित (यूजीसी-नैट), प्रांजल वर्मा (डीबीटी-जेआरएफ, सीएसआईआर-जेआरएफ), जतिन शर्मा ( यूजीसी-नैट, गेट), आदित्य शर्मा (यूजीसी-जेआरएफ), सलीम एसके (डीबीटी-जेआरएफ, गेट), जबकि हेमा भारद्वाज, अमित कुमार प्रमाणिक, प्रीति चटर्जी, प्रीति डोबरियाल, वैष्णवी सोनी, कीर्ति गर्ग और अविनाश उपाध्याय ने गेट उत्तीर्ण किया है।

इन विद्यार्थियों ने इन अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में शीर्ष अंक प्राप्त करके असाधारण समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रदर्शन किया है। उत्तीर्ण हुए इन विद्यार्थियों को फैलोशिप के रूप में 37,000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी और जल्द ही अपनी पीएचडी करने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में जाएंगे।

बायो टैक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसएस कंवर ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर गर्व और खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और हमारे समर्पित शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट मार्गदर्शन को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता विभाग और विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News