HPU की बीएड प्रवेश परीक्षा में नहीं होगी नैगेटिव मार्किंग, 150 अंकों की होगी परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 08:13 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की बीएड प्रवेश परीक्षा में नैगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके साथ ही बीएड की प्रवेश परीक्षा का पैटर्न भी जारी कर दिया है। यह प्रवेश परीक्षा 150 अंकों की होगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उम्मीदवारों को सूचित कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रारूप तैयार कर लिया है। इस प्रारूप के तहत बीएड की प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न मल्टीपल चॉयस होंगे। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा। बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस समय अवधि में छात्रों को प्रश्न पत्र में पूछे सवालों के जवाब देने होंगे। बीएड में प्रवेश मैरिट के आधार पर दिया जाएगा और मैरिट के लिए क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। यानी कि प्रवेश परीक्षा में 150 में से कम से कम 53 अंक हासिल करने होंगे। एससी/एसटी/ओबीसी/शारीरिक अक्षम वर्ग के उम्मीदवारों के लिए मैरिट के लिए क्वालीफाई करने के न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक रखे गए हैं, यानी कि इन वर्ग के उम्मीदवारों को 150 में से 45 अंक हासिल करने होंगे। एचपीयू द्वारा अपने अधीन बीएड कालेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी।

बीएड की प्रवेश परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों से पूछे जाने वाले प्रश्नों को 5 भागों में बांटा गया
बी.एड. की प्रवेश परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों से पूछे जाने वाले प्रश्नों को 5 भागों में बांटा गया है। प्रथम भाग में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। सामान्य ज्ञान मेें मुख्य रूप से भारत व हिमाचल प्रदेश से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे भाग में उम्मीदवारों से लैंग्वेज व कंप्रीहैंशन (हिन्दी व अंग्रेजी) के कुल 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। तीसरे भाग में उम्मीदवारों से लोजिकल रीजनिंग के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। चौथे भाग में उम्मीदवारों से शिक्षा पर कमीशन व कमेटियों से जुड़े ज्ञान से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। 5वें व अंतिम भाग में उम्मीदवारों से टीचिंग एप्टीट्यूड व एटीट्यूड पर 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News