Shimla: एचपीयू के 29 विभागों में भरी जाएंगी पीएचडी की 194 सीटें

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 06:38 PM (IST)

शिमला (अभिषेक) : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के 29 विभागों में खाली पड़ी पीएचडी की 194 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर तय की गई है। प्रवेश प्रक्रिया संशोधित पीएच डी रैगुलेशन्स 2025 के अनुसार अमल में लाई जाएगी। अकादमिक काऊंसिल से मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते बुधवार को संशोधित पीएचडी रैगुलेशन्स 2025 विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड किए थे। इसमें शामिल बिंदुओं के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। पीएचडी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी और पात्र सीएसआईआर-यूजीसी जेआरएफ./नैट उत्तीर्ण उम्मीदवार दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। नैट के स्कोर में से 70 अंक और साक्षात्कार के 30 अंकों में से प्राप्त अंक की मैरिट आधार पर पीएचडी में प्रवेश मिलेगा। विश्वविद्यालय ने पीएचडी में दाखिले के लिए पात्रता शर्तें व अन्य विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।

विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो बीके शिवराम की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कैमिस्ट्री विभाग में 17 सीटें, गणित विभाग में 12 सीटें, भौतिक विज्ञान में 8 सीटें, बायोसाइंस (बॉटनी) में 2 सीटें, बायोसाइंस (जूलॉजी) में 2 सीटें, बायोटैक्नोलॉजी में 8 सीटें, माइक्रोबायोलॉजी में 5 सीटें भरी जाएंगी। इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस में 7 सीटें, अंग्रेजी में 17, लोक प्रशासन में 6, राजनीतिक विज्ञान में 5, इतिहास विभाग में 3, हिन्दी विभाग में 6, संस्कृत विभाग में 6, कॉमर्स में 3, अर्थशास्त्र में 4, विजुअल आर्ट्स में 2, समाज शास्त्र में 2, सोशल वर्क में 1, लॉ में 18, शारीरिक शिक्षा में 15, टूरिज्म में 6, मैनेजमैंट में 9, शिक्षा में 17, ग्रामीण विकास में 1, फोरैंसिक साइंस में 5, पर्यावरण विज्ञान में 2, भूगोल में 4 और जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन में 1 पीएच.डी. की सीट भरी जाएगी।

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में सुपरएनूऐशन कोटे की सीटें शामिल हैं। सुपरएनूऐशन कोटे की सीटों के आधार पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों के बच्चे व कर्मचारियों के लिए उक्त विभागों में सुपरएनूऐशन कोटे की सीटें रखी हैं। इस बार पीएच.डी. में रैगुलर/फुल टाइम मोड के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से पार्ट टाइम पीएच.डी. करने का मौका अगले वर्ष 2026 से मिलेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द नियम व शर्तें तय करेगा। इसके बाद इसे अधिसूचित कर लागू किया जाएगा। सूचना है कि अगले वर्ष मार्च माह तक यह नियम व शर्तें तय कर ली जाएंगी। विश्वविद्यालय ने यू.जी.सी. के नियमों के तहत अगले वर्ष पार्ट टाइम पीएच.डी. शुरू करने का निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News