Shimla: पीएच.डी. के लिए 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं छात्र

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 07:31 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): छात्र पीएच.डी. (कोर्स वर्क) के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार विलंब शुल्क लागू होगा। विवि प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि आईडी के अंतर्गत उपलब्ध परीक्षा फॉर्म भरने के लिए प्रवेश स्वीकृति सुविधा के माध्यम से किसी भी अपात्र उम्मीदवार को प्रवेश न दें।

सभी अध्यक्षों/निदेशकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी पात्र छात्रों ने निर्धारित समय पर परीक्षा फॉर्म भर दिए हों। परीक्षाएं मार्च 2026 में आयोजित की जाएंगी। यदि किसी छात्र को परीक्षा फॉर्म भरने में कोई कठिनाई हो रही हो तो वह संबंधित विभागों के अध्यक्षों/निदेशकों से संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News