Himachal: मैनेजमैंट सीटों के नाम पर अब निजी बीएड कालेज नहीं वसूल पाएंगे मनमानी फीस
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 11:39 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अधीन आए निजी बीएड कालेज अब मैनेजमैंट सीटों के नाम पर मनमानी फीस वसूल नहीं पाएंगे। इसको लेकर निर्णय लिया गया है कि इस बार निजी बीएड कालेज अन्य सीटों की तरह मैनेजमैंट सीटों के लिए भी एक समान फीस वसूल पाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा बीते फरवरी माह में निजी बीएड कालेजों के लिए अधिसूचित फीस स्ट्रक्चर के अनुसार ही मैनेजमैंट सीटों की फीस ली जा सकेगी। इससे पहले मैनेजमैंट सीटों की फीस तय नहीं थी और कालेज प्रबंधन अपने स्तर पर फीस तय कर वसूलते थे।
इससे कई बार कुछ निजी बीएड कालेज मैनेजमैंट सीटों के नाम पर अत्यधिक फीस विद्यार्थियों से लेते थे, लेकिन सत्र 2024-25 से इस तरह मनमानी फीस वसूली पर लगाम लगाते हुए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बीते दिनों इस संबंध में प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के साथ पत्राचार हुआ था और उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाल ही में काऊंसलिंग शैड्यूल जारी करने के साथ ही फीस वसूली को लेकर भी अधिसूचना जारी की है। निजी बीएड कालेज की फीस सत्र 2024-25 से बढ़ाई गई है और इसके तहत विद्यार्थियों को अब 98010 रुपए के बजाय 1,17,940 रुपए फीस देनी होगी। यह फीस स्ट्रक्चर अगले 3 वर्ष के लिए लागू किया गया है और यही फीस स्ट्रक्चर मैनेजमैंट सीटों पर प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के भी मान्य होगा।